बाबा सिद्दीकी की जीवनी, बाबा सिद्दीकी मर्डर, बाबा सिद्दीकी की डेथ कैसे हुई, बाबा सिद्दीकी का नेट वर्थ (Baba Siddique Biography In Hindi, Baba Siddique Murder, Baba Siddique ki Death Kaise Hui, Baba Siddique Net Worth)
आइए जानते हैं इस लेख में, हमने यहाँ आपको बाबा सिद्दीकी की जीवनी (Baba Siddique Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है। कैसा था इनका अब तक का सफर (Baba Siddique Life Journey), करियर (Carrier) आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
Baba Siddique Shot Dead / Baba Siddique Murder:
12 अक्टूबर, 2024 दिन शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या (baba siddique ki death kaise hui) कर दी गयी। तीन हमलावरों ने उन्हें उनके बेटे जीशान, जो बांद्रा पूर्व से कांग्रेस के विधायक हैं, के कार्यालय के बाहर शनिवार यानि कि दशहरे की रात को उन पर कई राउंड फायरिंग की गयी। तीन गोलियां उनके पेट में लगी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके करीबी सलमान और शाहरुख़ खान ने दुःख जताया है। खबरों की मानी जाये तो इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। वहीं दो संदिग्धों ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुये हैं। हमले को तीन लोगों ने अंजाम दिया था जिसमें से एक हरियाणा के करनैल सिंह और दूसरा उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं तीसरा हत्यारा अभी फरार है।
बाबा सिद्दीकी का शुरुआती जीवन(Early Life)
बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितम्बर 1958 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था, पर बाबा सिद्दीकी पटना के रहने वाला नहीं थे। उनका सम्बन्ध गोपालगंज जिला से था। बाद में उनका परिवार मुंबई में चला गया गुजरा। वो एक व्यापारिक परिवार से आते थे। बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी (baba siddique kon the in hindi) था। उनके पिता का नाम(Father’s Name) अब्दुल रहीम सिद्दीकी और माता का नाम(Mother’s Name) रजिया सिद्दीकी था।
बाबा सिद्दीकी का परिवार(Family)
बाबा सिद्दीकी की शादी(Wife) शहजीन सिद्दीकी से हुई है। उनसे उन्हें दो बच्चे हैं। एक बेटी(Daughter) जिसका नाम अर्शिया सिद्दीकी है, जो पेशे से डॉक्टर हैं। और एक बेटा(Son) जीशान सिद्दीकी है, जो कांग्रेस से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं।
इसे भी पढ़ें : जन्नत जुबैर रहमानी का जीवन परिचय
बाबा सिद्दीकी का नेट वर्थ(Baba Siddique Net Worth)
चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे के आधार पर बाबा सिद्दीकी की कुल संपत्ति 76 करोड़ रुपये की है, जबकि, उनकी वास्तविक संपत्ति के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। साल 2018 में इनफोर्समेंट डायरेक्ट(ED) ने सिद्दीकी से जुड़े 462 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने मुंबई में सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स से लगभग 462 करोड़ रुपये के 33 फ्लैट जब्त किए थे।
लग्जरी कारें और ज्वैलरी का शौक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकि उनके पास मर्सिडीज बेंज कारों, सोने और हीरे के ज्वैलरी जैसे वैल्युएबल एसेट्स का बड़ा कलेक्शन है। वे इन चीजों के शौकीन थे, जो उनकी समृद्ध जीवन शैली को दर्शाता है।
Maharashtra Law and Order पर सवाल
Rahul Gandhi का फूटा गुस्सा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की कल मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या के बाद महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूर्ण पतन को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।’’
AIMIM नेता वारिस पठान
बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या के बाद Maharashtra में Law and Order पर सवाल उठने लगे हैं। AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा है कि “जिस तरह से आज Baba Siddique को मारा गया वह बहुत ही अफसोस की बात है। मुंबई जैसे बड़े शहर में जहां दशहरे की दो-दो रैली और पुलिस का इतना बंदोबस्त। इसमें हमें सरकार का फेलियर नजर आता है।
कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी
इसके अलावा कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी राज्य सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि Maharashtra सत्ता से जुड़े लोग सुरक्षित नहीं है तो फिर सुरक्षित कौन है? मुझे लगता है कि इस घटना के साथ ही Maharashtra का चुनावी आगाज़ ही सरकार करा रही है।
इस लेख में हमने आपको बाबा सिद्दीकी की जीवनी (Baba Siddique Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है। अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।